रुद्रप्रयाग: राजकीय इंटर कॉलेज चोपता में आयोजित तहसील दिवस में 64 शिकायतें दर्ज हुईं, जिसमें 22 का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए विधायक शैलारानी रावत और अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र नेगी ने अधिकारियों को एक माह का समय दिया है।तहसील दिवस में केदारनाथ विस के विधायक शैलारानी रावत ने कहा कि तहसील दिवस पर जो भी शिकायतें व समस्याएं दर्ज हों, उन्हें विभागीय अधिकारी प्राथमिकता से हल करें। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र नेगी ने कहा कि शिविर में जिस विभाग से जुड़ी जो शिकायतें दर्ज हुई हैं, उन्हें समय पर निस्तारित करें, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।