Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 6 Nov 2021 6:10 pm IST

अंतरराष्ट्रीय

चीन का हाइपरसोनिक मिसाइल परीक्षण


अमेरिका के कई रक्षा विश्लेषक अब निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि पिछले दिनों चीन ने जिस हाइपरसोनिक मिसाइल का परीक्षण किया था, वह अमेरिका के लिए एक बड़ी चुनौती है। अब यहां यह अनुमान भी लगाया गया है कि संभव है कि चीन ने ऐसी एक से ज्यादा मिसाइलों का परीक्षण किया हो। जबकि चीन का कहना है कि उसने एक साधारण परीक्षण किया, जिससे चौंकने की कोई बात नहीं है।लेकिन अमेरिका के रक्षा विशेषज्ञों ने ध्यान दिलाया है कि चीन ने अपनी मिसाइल और अंतरिक्ष क्षमता बढ़ाने के लिए हाल के वर्षों में बहुत बड़ा निवेश किया है। साथ ही वह अपनी परंपरागत सेना और साइबर युद्ध की क्षमता भी बढ़ा रहा है।