अमेरिका के कई रक्षा विश्लेषक अब निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि पिछले दिनों चीन ने जिस हाइपरसोनिक मिसाइल का परीक्षण किया था, वह अमेरिका के लिए एक बड़ी चुनौती है। अब यहां यह अनुमान भी लगाया गया है कि संभव है कि चीन ने ऐसी एक से ज्यादा मिसाइलों का परीक्षण किया हो। जबकि चीन का कहना है कि उसने एक साधारण परीक्षण किया, जिससे चौंकने की कोई बात नहीं है।लेकिन अमेरिका के रक्षा विशेषज्ञों ने ध्यान दिलाया है कि चीन ने अपनी मिसाइल और अंतरिक्ष क्षमता बढ़ाने के लिए हाल के वर्षों में बहुत बड़ा निवेश किया है। साथ ही वह अपनी परंपरागत सेना और साइबर युद्ध की क्षमता भी बढ़ा रहा है।