नैनीताल-नैनीताल हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित बेलुवाखान के पास जंगल में आग लग गई। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने करीब तीन घंटों की मशक्कत के बाद आग में काबू पाया।बेलुवाखान एक नंबर के पास आग सड़क के किनारे से तेज हवा के चलते जंगल में फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने किसी तरह से आग पर काबू पाया। मनोरा रेंज के आरओ बीएस मेहता ने बताया कि समय से सूचना मिलने और वन कर्मियों की सक्रियता से आग पर काबू पा लिया गया। आग से वनसंपदा को नुकसान हुआ है। इधर, सूचना पर दमकल टीम भी मौके पर पहुंची। इस दौरान वन कर्मी दया किशन तिवारी, गोपाल सिंह, सौरभ मेहरा आदि मौजूद रहे।