दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण चरम पर है। पराली जलाने से लेकर निर्माण कार्य के अलावा अन्य प्रदूषक गतिविधियों पर रोक लगा दी गयी है। लेकिन फिर भी बिल्डरों की मनमानी जारी है।
इधर, प्राधिकरण ने ग्रेडेड रेस्पांस एक्शन प्लान का उल्लंघन करने पर दो बिल्डरों पर 5.50 लाख रुपये का जुर्माना लगा दिया। दरअसल, सेक्टर-27 स्थित एक बिल्डर साइट पर निर्माण कार्य, जबकि दूसरी साइट पर निर्माण सामग्री खुले में पड़ी थी। दोनों बिल्डरों को चेतावनी दी गई है कि, अगर फिर नियमों का उल्लंघन मिला तो दोगुना जुर्माना लगाया जाएगा।
वहीं खुले में निर्माण सामग्री रखने और प्रदूषण नियंत्रण के लिए लागू नियमों का उल्लंघन करने पर नोएडा प्राधिकरण ने 11 परिसरों पर 3.80 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। वर्क सर्किल एक से लेकर 10 में यह कार्रवाई की गई। विभिन्न स्थानों से 403.34 टन मलबा उठाया गया। प्रदूषण के बढ़ते स्तर को कम करने के लिए प्राधिकरण की टीम ग्रेप के तहत सड़कों पर पानी का छिड़काव और निर्माणाधीन प्रोजेक्टों का निरीक्षण कर रही है।