बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत कार्यरत आयुर्वेदिक डॉक्टरों ने सरकार से समान कार्य के बदले समान वेतन देने की मांग की है। एनएचएम आयुर्वेदिक डॉक्टरों के संघ के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. संजय चौहान ने कहा कि एनएचएम में तैनात आयुर्वेदिक डॉक्टरों के साथ भारी भेदभाव किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि एलोपैथी डॉक्टरों को संविदा पर 55 हजार से अधिक वेतन दिया जा रहा है जबकि आयुर्वेद डॉक्टरों को 35 हजार रुपये मानदेय के रूप में दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत समान कार्य के बदले समान वेतन दे और इस व्यवस्था को जल्द लागू किया जाए। उन्होंने कहा कि नैनीताल हाईकोर्ट ने भी एनएचएम में तैनात आयुर्वेदिक डॉक्टरों को समान कार्य के बदले एलोपैथी डॉक्टरों के समान वेतन देने के आदेश दिए थे लेकिन सरकार इन आदेशों का पालन करने की बजाय सुप्रीम कोर्ट चली गई। उन्होंने कहा कि मांगों पर जल्द कार्यवाही नहीं की गई तो डॉक्टरों को मजबूरन आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।