Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 17 Dec 2022 6:30 pm IST


मांगों को लेकर पानी की टंकी पर चढ़े सुराज सेवादल के नेता, प्रशासन का हाथ पांव फूले


हल्द्वानी: अपनी मांगों को लेकर सुराज सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी और और जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट पानी की टंकी पर चढ़ गये. दोनों ने ही मांगें पूरी न होने पर टंकी से कूदने की धमकी दे रहे हैं. दोनों के पानी के टंकी पर चढ़ते ही जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची सिटी मजिस्ट्रेट सहित अन्य अधिकारी पानी की टंकी से उतरने की अपील की, लेकिन दोनों ही नेता अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं.फिलहाल, दोनों नेता पानी की टंकी पर चढ़कर अपनी मांगों को नहीं मानने पर कूदने की धमकी दे रहे हैं. सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह ने बताया सुराज सेवा दल के अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष अपनी मांगों को लेकर ब्लॉक और एसडीएम कोर्ट गए होंगे, वहां पर अधिकारी नहीं मिलने से नाराज होकर वे टंकी पर चढ़ गए हैं. फिलहाल उनकी मांगों के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह ने कहा दोनों नेताओं को पानी की टंकी से उतारने के लिए बातचीत की जा रही है. उनकी मांगों को भी सुना जा रहा है. बता दें जब से दोनों नेता जल संस्थान के डीएम कैंप के बगल वाली पानी की टंकी पर चढ़े हैं तब से जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. दोनों की मनाने की कोशिशें जारी हैं.