देहरादून। खाद आपूर्ति विभाग अब लोगों को स्मार्ट राशन कार्ड दे रहा है। कई जगहों पर इसका वितरण भी किया जा चुका है। लोगों को मिल रहे स्मार्ट राशनकार्ड में गलतियों की भरमार है। जिसके चलते लोगों को फिर से जिला आपूर्ति कार्यालय का चक्कर काटना पड़ रहा है। आवेदकों का कहना है कि उन्होंने कार्यालय में सही दस्तावेज जमा किये। बाउजूद उनके समेत राशनकार्ड में कई गलतियों के साथ प्रिंट होकर आया है। ओगल भट्टा से आशीष, चमनपुरी से सविता, आदर्श कॉलोनी से जगदीश चंद तनेजा आदि ने पूर्ति कार्यालय में शिकायत दर्ज की है। इधर, जिला आपूर्ति अधिकारी जसवंत सिंह कंडारी ने कहा कि अगर ऐसा है तो इसकी जांच कराई जाएगी और सुधार किया जाएगा। ताकि राशनकार्ड धारकों को परेशानी ना हो।