Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 24 Aug 2023 2:27 pm IST


उप निबंधक पोखरिया ने किया सहकारी समितियों का निरीक्षण


हरिद्वार। सहकारी समितियां के उपनिवंधक पुष्कर सिंह पोखरिया ने  खानपुर और लक्सर क्षेत्र की विभिन्न सहकारी समितियों का निरीक्षण कर वहां चल रही गतिविधियों का जायजा लिया।इस दौरान उन्होंने सभी कार्यालय में सफाई व्यवस्था की बेहतरीन के लिए निर्देश दिए।खानपुर ब्लॉक में क्षेत्र पंचायत की बैठक में भाग लेने के बाद उप निबंधक पुष्कर सिंह पोखरिया ने मोहनवाला, गिद्दावाली, निरंजनपुर, और  भिक्कमपुर आदि सहकारी समितियों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।उपनिबंधक ने बताया कि हरिद्वार जनपद की सभी समितियों पर पर्याप्त मात्रा में यूरिया, नैनो यूरिया और यूरिया तरल उपलब्ध हो गया है ।करीब 2000 मेट्रिक टन की रैक हरिद्वार जनपद के लिए आई थी जिसे मांग के अनुसार सभी समितियां में वितरित कर दिया है। जरूरत के हिसाब से सभी किसान यूरिया प्राप्त कर सकते हैं।उन्होंने बताया कि किसानों को किसी भी तरह की दिक्कत ना हो इसके लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है।