प्रदेश में चारों धामों के कपाट खुलने के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु धामों में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. राज्य सरकार ने भी इस बार यात्रा असीमित कर दी है, जिससे राज्य में पर्यटकों की असीमित संख्या आने से उत्तराखंड पुलिस की मुश्किलें बढ़ रही हैं. वीकेंड पर भारी तादाद में बाहरी राज्यों से पर्यटक प्रदेश में आ रहे हैं.चारधाम यात्रा और छुट्टियों के चलते प्रदेश के पर्यटक स्थलों पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है. वीकेंड पर ये भीड़ और अधिक बढ़ रही है. जिससे ट्रैफिक की समस्या उत्पन्न हो रही है. मई-जून के महीने में ट्रैफिक व्यवस्था को संभालना पुलिस के सामने सबसे बड़ा चैलेंज रहेगा. वहीं, स्कूलों की छुट्टियों से पहले वर्तमान में मसूरी और नैनीताल सहित अन्य पर्यटक स्थलों पर वीकेंड पर जाम की स्थिति देखने को मिल रही है. ट्रैफिक पुलिस पर चारधाम के साथ वीकेंड पर लगने वाले जाम को देखते हुए दबाव बन रहा है ।