DevBhoomi Insider Desk • Mon, 6 Dec 2021 1:16 pm IST
नागालैंड फायरिंग में उत्तराखंड का जवान शहीद, तीन साल पहले असम राइफल्स में हुए थे भर्ती
नागालैंड में मोन जिले में शनिवार को कथित फायरिंग के दौरान देवभूमि का एक लाल शहीद हो गया है. पैराशूट रेजीमेंट की 21वीं बटालियन के पैराट्रूपर जवान गौतम लाल इस घटना में शहीद हुए हैं. शहीद गौतम लाल ग्राम नौली, तहसील कीर्तिनगर पट्टी हिंसरिया खाल, टिहरी गढ़वाल के रहने वाले थे और 2018 में कोटद्वार में सेना में भर्ती हुए थे. शहीद गौतम लाल सहित 5 भाई एवं 2 बहनें हैं. गौतम अपने घर के सबसे छोटा थे. गौतम लाल ने इंटर जीजीआईसी हिंसराखाल से किया था. जिसके बाद वे कर्नल अजय कोठियाल के यूथ फाउंडेशन के ट्रेनिंग कैंप में रहे. वे साल 2018 में सेना में भर्ती हुए थे. शहीद गौतम लाल अक्टूबर में ही छुट्टी पर आये थे. एक महीने के छुट्टी काटकर 2 नवंबर को वह ड्यूटी पर वापस लौटे थे. 3 तारीख सुबह गौतम की उनके भाई से फोन पर बात हुई थी. आज सुबह उनकी यूनिट से गौतम लाल के शहीद होने की खबर आई.