Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 15 Nov 2021 9:20 am IST


पटेलनगर बना देह व्यापार के गंदे धंधे का अड्डा, एक महीने में तीन मामले


इसे पुलिस की नाकामी मान लीजिए या बेपरवाही कि पटेलनगर क्षेत्र देह व्यापार का अड्डा बनता जा रहा है। चार माह के भीतर यहां चार देह व्यापार गिरोह का पर्दाफाश किया जा चुका है। इनमें से तीन रैकेट एक माह के भीतर पकड़े गए हैं। यह स्थिति पुलिस के सत्यापन अभियान को भी सवालों के कठघरे में खड़ा करती है।

दून में देह व्यापार के सबसे ज्यादा मामले पटेलनगर के देहराखास में सामने आने की एक वजह यह भी है कि यहां पीजी का संचालन करने के नाम पर मकान और फ्लैट आसानी से मिल जाते हैैं। इसी का फायदा उठाकर आपराधिक प्रवृत्ति के लोग यहां मकान या फ्लैट लेकर देह व्यापार कराने लगते हैैं। डीआइजी जन्मेजय खंडूड़ी ने बताया कि पटेलनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया गया है कि वह इस मामले को गंभीरता से लें। देह व्यापार करने और कराने वालों के खिलाफ कार्रवाई करें।