Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 30 Nov 2021 5:28 pm IST


रास्तों पर सफाई अभियान चलाया


35वीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के जनावों ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत अग्रिम चौकी कोपांग और गोमुख रूट में विभिन्न जगहों पर स्वच्छता अभियान चलाकर भारी मात्रा में कूड़ा एकत्रित किया। सात दिनों तक हिमवीर भारी ठंड के बीच स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में जुटे रहे।आईटीबीपी के सहायक सेनानी अर्जुन सिंह ने बताया कि उनके नेतृत्व में 7 दिनों तक चले स्वच्छता अभियान के दौरान अग्रिम चौकी कोपांग से लेकर गंगोत्री धाम और इससे आगे गोमुख रूट पर स्थित चीड़वासा, भोजवासा और गोमुख तक हिमवीरों ने साफ-सफाई करते हुए दो टन कचरा एकत्र किया।