Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 21 Jul 2022 6:00 am IST

राजनीति

अब 7 अगस्त को ईडी शिवसेना नेता संजय राउत से करेगी पूछताछ, संजय ने मांगी थी मोहलत


शिवसेना सांसद संजय राउत को ईडी ने 7 अगस्त को पेश होने के लिए कहा है। दरअसल संजय राउत ने ईडी को आवेदन दिया था जिसे स्वीकार कर लिया गया है। 

बता दें कि, राउत मानसून सत्र की कार्यवाही में भाग लेने के कारण वह ईडी दफ्तर नहीं पहुंच पाए थे। संजय राउत ने इस पर कहा था कि, अभी संसद का सत्र चल रहा है, इसलिए उन्हें पेशी में छूट चाहिए। उन्होंने कहा, मैं फिलहाल दिल्ली में रहूंगा। साथ ही उन्होंने ईडी से पूछताछ के लिए अगली तारीख भी मांगी थी। 

बता दें कि, मुंबई की एक चॉल के पुनर्विकास में कथित अनियमितताओं और संजय राउत की पत्नी और कथित सहयोगियों से संबंधित वित्तीय लेनदेन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए ईडी ने राउत को तलब किया है। हालांकि, राउत ने किसी भी गलत काम से इनकार किया था और आरोप लगाया था कि उन्हें राजनीतिक प्रतिशोध के कारण निशाना बनाया जा रहा है। राउत को एजेंसी के मुंबई स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है।