महान टेनिस खिलाड़ी मार्टिना नवरातिलोवा 12 साल बाद फिर से कैंसर की चपेट में आ गई हैं। इस बार उन्हें दोहरा झटका लगा है। नवरातिलोवा स्तन और गले कैंसर से पीड़ित हैं। 66 वर्षीय इस टेनिस दिग्गज को 2010 में भी कैंसर हुआ था। तब उन्हें स्तर कैंसर को छह महीने में हरा दिया था। उन्होंने कहा कि दोनों कैंसर के इलाज हो सकते हैं और वह अनुकूल परिणाम की उम्मीद कर रही हैं।18 बार की ग्रैंड स्लैम एकल चैंपियन नवरातिलोवा ने कहा, ''दोहरा झटका गंभीर है, लेकिन ठीक किया जा सकता है। मैं एक अनुकूल परिणाम की उम्मीद कर रही हूं। इससे थोड़ी देर के लिए मुश्किलें आने वाली हैं, लेकिन इससे लड़ूंगी।'' नवरातिलोवा ने टेक्सास के फोर्ट वर्थ में नवंबर के डब्ल्यूटीए फाइनल के दौरान गले की समस्या का पता चला। इसके बाद उन्होंने बायोप्सी कराई, जिसमें गले के कैंसर के बारे में जानकारी मिली। टेस्ट के दौरान ही नवरातिलोवा को स्तन कैंसर के बारे में भी पता चला। चेकोस्लोवाकिया में पैदा हुईं नवरातिलोवा अमेरिका में रहती हैं। वह इस महीने के अंत में न्यूयॉर्क में अपना इलाज शुरू करवाएंगी। अब वह ऑस्ट्रेलियन ओपन के दौरान कमेंट्री नहीं कर पाएंगी। उन्हें दूर से ही इस टूर्नामेंट को देखना होगा।