Read in App

Surinder Singh
• Thu, 13 May 2021 4:08 pm IST


कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने डॉप्लर रडारों की क्रियाशीलता चेक करने के दिए निर्देश


वर्तमान समय में उत्तराखंड में कोरोना महामारी के साथ साथ बादल फटने की घटनाएं भी सामने आ रही हैं। पिछले कुछ दिनों में गढ़वाल और कुमाऊँ में बादल फटने से जन जीवन प्रभावित हुआ है। इस सम्बन्ध में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने संज्ञान लेते हुए मौसम विज्ञान केंद्र को निर्देशित किया जिसमे उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड के गढ़वाल व कुमाऊँ मंडल में दो डॉप्लर रडार लगाए गए हैं जो बादल फटने जैसी घटना के बारे में पहले ही संकेत दे देते हैं जिससे समय रहते बचाव का कार्य हो सकता है। लेकिन वर्तमान में हुई घटनाओं को देखते हुए लगता है कि ये राडार क्रियाशील नहीं हैं। उन्होंने इनकी क्रियाशीलता से अवगत कराने का आदेश दिया है।