Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 27 Oct 2022 4:22 pm IST


चौखुटिया पुलिस ने चोरी के माल के साथ एक आरोपी दबोचा


अल्मोड़ा :  चौखुटिया पुलिस ने छह घंटे के भीतर चोरी का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से चोरी की गई पानी की मोटर बरामद कर लिया है। मिली जानकारी अनुसार ग्राम दुधुलिया महर चौखुटिया निवासी सुरेंद्र सिंह ने गुरुवार को चौखुटिया थाने में अपने खेत से पानी की मोटर चोरी मामले में अज्ञात के खिलाफ तहरीर सौंपी थी। तहरीर के आधार पर पुलिस नेगहन पूछताछ कर जानकारी जुटाकर बाखली तिराहे के पास आरोपी राकेश जोशी निवासी बेतनधार चौखुटिया के कब्जे से चोरी की मोटर बरामद की। विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में मासी चौकी प्रभारी राहुल राठी, कांस्टेबल दीपक कुमार, राजेंद्र गोस्वामी शामिल रहे।