चंपावत : चम्पावत में प्राथमिक शिक्षक सभागार में प्राथमिक शिक्षक संघ की त्रैमासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह बोहरा और संचालन जिला मंत्री बंशीधर थ्वाल ने किया। बैठक में शैक्षिक उन्नयन गोष्ठियों की तिथि निर्धारण के साथ साथ विद्यालयों में घटती छात्र संख्या, मानकों के अनुसार शिक्षकों की तैनाती, छात्रों के शैक्षिक स्तर समेत अनेक बिंदुओं पर चर्चा की गई। इसके अलावा विकास खंड और जनपद स्तर पर अध्यापकों के अवशेष देयकों पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में जनपदीय संरक्षक भूपेन्द्र पाल सिंह चौहान, प्रांतीय संगठन मंत्री देवी दत्त जोशी, जनपदीय कोषाध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी, उत्तम सिंह फत्र्याल, सुरेंद्र वर्मा, प्रकाश मेहता, चतुर सिंह मेहरा, रूद्र सिंह मेहरा, रामप्रसाद कालाकोटी, कमल जोशी, मयंक पुनेठा, प्रकाश जोशी, हरीश चंद्र पाठक, संजय कुमार, हरि विनोद पंत, सागर वर्मा, कीर्ती भटट, विनोद गहतोड़ी, ललित मोहन जोशी, राजकिशोर तड़ागी, दिव्यदर्शन शर्मा मौजूद रहे।