न जब आपके लिवर में कोई प्रॉब्लम आ जाती है, तो आपका खाना आसानी से पच नहीं पाता और आपको और भी हेल्थ प्रॉब्लम्स होने लग जाती हैं। ऐसे में आपको कुछ शुरुआती संकेत पहचानकर समझ जाना चाहिए, कि आपके लिवर में कोई प्रॉब्लम है और इसलिए आपका लिवर सही से काम नहीं कर रहा-
पीलिया (Jaundice)- पीलिया में स्किन और आंखों के सफेद हिस्से का रंग पीला हो जाता है। यहां तक कि पेशाब भी गहरा पीला दिखाई देता है। यह संकेत है कि आपके लिवर में गड़बड़ी चल रही है। पीलिया तब हो सकता है जब लीवर लाल रक्त कोशिकाओं को सही तरह से फिल्टर नहीं कर पाता। इस प्रोसेस के रूकने से बिलीरुबिन बनने लगता है, जो एक प्रकार का पिगमेंट है। एक हेल्दी लिवर बिलीरुबिन को अवशोषित करता है और इसे पित्त (bile) में बदलता है, जिससे आपका खाना आसानी से पच जाता है।
खुजली (itchy Skin)- लिवर जब सही से काम नहीं करता, तो शरीर पर जगह-जगह खुजली होने लग जाती है। कई बार तो खुजली इतनी बढ़ जाती है, कि शरीर पर रैशेज बन जाते हैं. कभी-कभी ये रैशेज बिना दर्द वाले, तो कभी इनमें बहुत दर्द होता है। खुजली इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि शरीर के कई हिस्से खुजा-खुजा कर काले पड़ जाते हैं।
भूख न लगना (Loss of appetite)- लिवर से जो पित्त रस निकलता है, इससे खाना आसानी से पच जाता है लेकिन जब लीवर ठीक से काम नहीं करता है, तो यह लिवर का प्रोसेस सही से नहीं चल पाता, जिससे भूख कम लगती है। इससे आगे चलकर वेट लॉस, पेट दर्द, उल्टी और चक्कर आने जैसी प्रॉब्लम्स हो सकती हैं।