बागेश्वर: नगर समेत आसपास के क्षेत्रों में प्रशासन की लापरवाही के चलते सरयू व गोमती नदी में अवैध खनन किया जा रहा है। हाल यह है कि कई निर्माणदायी संस्थाओं द्वारा जेसीबी लगाकर खनन किया जा रहा है। जिला मुख्यालय के नजदीक सरयू व गोमती नदी में धड़ल्ले से मानकों की अनदेखी की जा रही है।नदी किनारे जन हित याचिका के बाद मशीनों से खनन पर रोक लगाई गई थी। अदालत ने इन स्थानों पर मानवीय श्रम से खनन किया जाने के आदेश दिए थे परंतु नदी में काम करने वाले अवैध रूप से जेसीबी से खनन कर रहे हैं। जिससे नदी का स्वरूप बदलने की संभावना है। इधर विभिन्न संगठनों ने प्रशासन से अवैध खनन पर अंकुश लगाए जाने की मांग की है।