Read in App


• Mon, 23 Dec 2024 5:35 pm IST


29 ग्राम स्मैक के साथ महिला समेत दो लोग गिरफ्तार, केस दर्ज


 ऊधम सिंह नगर : नशे और अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम को लेकर चलाए अभियान के दौरान पुलिस ने महिला समेत दो लोगों को 29.02 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया। शनिवार रात सितारगंज मार्ग पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान संदिग्ध प्रतीत हो रहे बाइक सवार युवक को रोककर पूछताछ की। तलाशी लेने पर उसके पास 16.35 ग्राम स्मैक मिली।पूछताछ में युवक ने अपना नाम माधोटांडा, पीलीभीत, यूपी निवासी शमशेर सिंह बताया। बाइक पर पीछे बैठी महिला ने अपना नाम मोहल्ला रजवाडा, माधोटांडा निवासी मुनारा बताया। उसके पास से 12.67 ग्राम स्मैक बरामद हुई। उन्होंने पुलिस को बताया कि बिसौटा, नानकमत्ता से स्मैक खरीदकर लाए थे। पुलिस ने दोनों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।