नई टिहरी। माकपा के कार्यकर्ताओं ने महंगाई, बेरोजगारी, मनरेगा में काम के दिनों की संख्या बढ़ाने, जंगली जानवरों से खेती सुरक्षा समेत आठ सूत्री मांगों को लेकर धरना देकर राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। कहा कि सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण युवा बेरोजगार घूम रहे हैं लेकिन सरकार केवल जुमलेबाजी कर रही है।माकपा के जिला संयोजक भगवान सिंह राणा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में धरना देकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कहा कि किसान खेतों में मेहनत कर फसल उगा रहे हैं लेकिन जंगली जानवर फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। उन्होंने प्रदेश में महंगाई रोकने, विभिन्न विभागों में रिक्त पदों को भरने के लिए विशेष भर्ती अभियान शुरू करने, मनरेगा में काम संख्या दो दिन कर छह सौ रुपये मजदूरी देने, जिले की शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन व्यवस्था को बेहतर बनाने, आपदा से हुए नुकसान की भरपाई जल्द करने, संविदा कर्मियों का नियमितीकरण करने, सभी नागरिकों के हितों की रक्षा करने को उचित कदम उठाने की मांग की।