बॉलीवुड अभिनेत्रीअनन्या पांडे अक्सर मुंबई की सड़कों पर स्पॉट हो जाती हैं। हाल में ही उन्हें जिम से बेहद स्टाइल में निकलते देखा गया, लेकिन तभी उनके साथ उनके साथ कुछ ऐसा हुआ कि डर गईं और उनकी मुंह से चीख निकल गईं। अनन्या पांडे का ये वीडियो इंटरनेट पर अब तेजी से वायरल हो रहा है जिस पर नेटीजन्स जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक्ट्रेस के इस वीडियो को विरल भयानी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड किया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि अनन्या पर्पल कलर का क्रॉप टॉप और ब्लैक कलर की शॉर्ट्स पहने हुए हैं।
एक्ट्रेस जिम से निकलकर स्टाइल में चलते हुए अपनी गाड़ी की तरफ तेजी से जा रही होती हैं, तभी पैपराजी उन्हें संभलकर नीचे देखने के लिए कहते हैं, इतने में ही वहां किसी कार का हॉर्न इतनी तेजी से बजता है कि उनके मुंह से चीख निकल जाती है। एक्ट्रेस के एक्सप्रेशन्स और उनके हाव-भाव कैमरे में रिकॉर्ड हो जाते हैं।
अब बात करें उनके वर्कफ्रंट की तो अनन्या को आखिरी बार विजय देवरकोंडा के साथ फिल्म 'लाइगर' में देखा गया था। हालांकि अनन्या पांडे की यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। बात करें इनकी अपकमिंग फिल्मों की तो अब ये 'खो गए हम कहां' और 'ड्रीम गर्ल 2' में नजर आएंगी।