नैनीताल जिले के रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिमी के अंतर्गत पड़ने वाले आमपोखरा रेंज में एक नर गुलदार की रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई. विभाग ने गुलदार के शव का को पोस्टमार्टम करने के साथ ही जांच शुरू कर दी है. वहीं गुलदार की मौत से वन महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. बीते दिन कॉर्बेट पार्क से सटे रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत आने वाले मोहान क्षेत्र में बाघ ने एक श्रमिक पर हमला कर दिया था. जिससे श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गया था. आसपास के लोगों और वन कर्मचारियों ने घायल श्रमिक को उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया था. बताया गया कि घर पर खाना बनाने के लिए श्रमिक नल पर पानी लेने गया था और घात लगाए बाघ ने उस पर हमला कर दिया था.