पिथौरागढ़ पुलिस ने 31 पेटी अवैध पटाखों के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपी के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. जब्त अवैध पटाखों की कीमत 4 लाख 75 हजार रुपये के आसपास बताई जा रही है. रोशनी के पर्व दीवाली पर अवैध पटाखों का कारोबार बहुत ज्यादा किया जाता है, इसलिए पुलिस ने अभी से कमर कस ली है.
दीवाली पर्व को लेकर चलाया गया चेकिंग अभियान: पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह ने बताया कि दीवाली पर्व को लेकर अवैध विस्फोटक सामग्री और पटाखों को लेकर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में जाखनी तिराहा के पास एक गोदाम की तलाशी ली गई, तभी वहां से भारी मात्रा में पटाखे रखे मिले.