Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 1 Feb 2022 4:03 pm IST

राजनीति

केंद्रीय बजट पर हरीश रावत की तीखी प्रक्रिया, बताया निराशाजनक


वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार यानी एक फरवरी 2022 को साल 2022-23 के लिए देश का आम बजट पेश किया है। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इसे निराशाजनक करार दिया है। उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार ने पांच राज्यों में होने वाले आगामी चुनावों को देखते हुए यह बजट पेश किया है। यह बजट पूरी तरह से निराशाजनक है। कहा कि केंद्र सरकार की ओर से आज पेश किए गए बजट पर टिप्‍पणी करते हुए कहा कि, इस साल का बजट ‘चुनावी बजट’ है। इसके अलावा उन्होने कहा-  ' हमारे लोग जिनके लिए ट्रैक्टर  एक बहु उपयोगी भी है, मगर वो है तो 
बुनियादी तौर पर एग्रीकल्चर कृषि यंत्र है और कृषि यंत्र पर टैक्स मान्य नहीं है। मगर भाजपा ने ट्रैक्टर के टायरों पर टैक्स बढ़ाकर उसका मूल्य बढ़ाया और अब उत्तराखंड में इन्होंने एक नया काम शरू कर दिया है।  यदि कोई अपनी ट्रॉली में बजरी ला रहा है, कोई लकड़ी ले जा रहा है या फिर कोई अन्य सामान ले जा रहा है तो ट्रैक्टर पर भी टैक्स ले रहे हैं और ट्रॉली पर भी टैक्स लेने का काम कर रहे हैं। ट्रॉली पर टैक्स लें, लेकिन ट्रैक्टर पर टैक्स नहीं लेना चाहिए और कांग्रेस सत्ता में आएगी इस मामले को फिरसे देखेगी और केवल एक टैक्स मान्य होगा, ये मैं अपने सब भाइयों को कहना चाहता हूंँ।