19 साल की पायलट जारा रदरफोर्ड दुनियाभर में अकेले उड़ान भरने वाली सबसे कम उम्र की महिला बनने के बेहद करीब हैं. सोमवार को उनके वापस बेल्जियम लौटने की उम्मीद की जा रही है. अगस्त में ब्रिटिश-बेल्जियम जारा रदरफोर्ड ने पश्चिमी बेल्जियम के कॉर्ट्रिज्क-वेवेलगेम हवाई अड्डे से अपनी 51,000 किमी की यात्रा शुरू की थी. जारा की यात्रा पांच महाद्वीपों और अमेरिका, रूस और कोलंबिया समेत 52 देशों तक फैली थी.रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराने के बाद जारा रदरफोर्ड को उम्मीद है कि उनकी यात्रा लड़कियों और महिलाओं को STEM (विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित) में स्टडी और काम करने के लिए प्रोत्साहित करेगी और विमानन में लड़कियों की रुचि जगाएगी.