उत्तराखंड की चारधाम यात्रा जोरों से चल रही है. हालांकि, बीते दिन मौसम खराब होने के चलते चारधाम यात्रा थोड़ी प्रभावित जरूर हुई. लेकिन वर्तमान से में श्रद्धालुओं के बड़ी संख्या में आने का सिलसिला जारी है. वहीं, घोड़ा खच्चर संचालकों के पंजीकरण में काफी दिक्कतें आ रही हैं. इसकी मुख्य वजह ये है कि केदारनाथ यात्रा के लिए सीमित संख्या में ही घोड़ा-खच्चर संचालकों को अनुमति दी जा रही है. जिसके चलते शनिवार को घोड़ा-खच्चर संचालकों के एक प्रतिनिधि मंडल ने पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज से मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया.