सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के योग के छात्र-छात्राएं अब विदेशों में योग विज्ञान का परचम लहराएंगे. इसके लिए सरकार की ओर से विश्वविद्यालय के दर्जनों विद्यार्थियों का चयन कर लिया गया है. जिसके बाद जल्द ही वह विदेशों में तैनात होकर भारत के योग विज्ञान का प्रचार प्रसार करेंगे. राज्य सरकार के विदेश रोजगार प्रकोष्ठ की ओर से टेक्निकल इंटर ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत योग के छात्र-छात्राओं को विदेश में नौकरी के लिए चयनित कर लिया गया है. चयनित विद्यार्थी अब विदेशों में जाकर योग कराएंगे.