पौड़ी-विकासखंड कीर्तिनगर के डागर और अकरी बारजूला क्षेत्र के विभिन्न मोटर मार्गों की वित्तीय स्वीकृति की मांग के लिए डागर अकरी बारजूला संघर्ष समिति के बैनर तले ग्रामीणों का क्रमिक अनशन तीसरे दिन भी जारी रहा। आक्रोशित ग्रामीणों ने चौकी-पीपलीधार मोटर मार्ग पर शनिवार सुबह आठ बजे से सांकेतिक चक्का जाम शुरू करने की चेतावनी दी है।