नैनीसैनी हवाई पट्टी से सात अक्तूबर से सीमांत के लोगों को पवन हंस कंपनी की हेली सेवा मिलेगी। हेली पंतनगर-पिथौरागढ़-पंतनगर के लिए चलेगा। इसे लेकर लोगों में खुशी तो है लेकिन विमान सेवा शुरू होने में हो रही देरी से सीमांत के लोग मायूस हैं। लोगों का कहना है कि हेलिकॉप्टर तो किसी भी मैदान से उड़ सकता है तो अरबों रुपये खर्च कर एयरपोर्ट और रनवे क्यों बनाया। सरकार को विमान सेवा शुरू करानी चाहिए। हेली सेवा से ज्यादा लोगों को लाभ नहीं मिल पाएगा। सीमांत से कई लोगों को जरूरी काम के लिए कई बार दिल्ली, देहरादून जाना पड़ता है। ऐसे में विमान का उड़ना बेहद जरूरी है। एयरपोर्ट से हेली के बजाय विमान सेवा शुरू होनी चाहिए। - रेनुका जोशी माहरा, डॉक्टर, पिथौरागढ़।