सड़क की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे मड़कनाली के ग्रामीणों के समर्थन में छात्र भी उतर आए हैं। मंगलवार को छात्रों ने जिला मुख्यालय में प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार का पुतला फूंका।
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष महेंद्र रावत की अगुवाई में प्रदर्शन करते हुए युवाओं ने कहा कि गंगोलीहाट तहसील के ग्रामीण मड़कनाली से सुरखाल पाठक तक सड़क निर्माण की मांग को लेकर पिछले पांच माह से आंदोलन कर रहे हैं। 15 दिनों से ग्रामीण क्रमिक अनशन पर हैं। स्वास्थ्य खराब होने से अनशनकारियों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ रहा है, लेकिन सरकार खामोश बैठी है। सड़क नहीं होने से पिछले एक दशक में कई लोग पैदल मार्ग से गिरकर अपनी जान गंवा चुके हैं। गांव के बीमार लोगों को सड़क तक पहुंचाने में ग्रामीणों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है, इसके बावजूद सरकार का मौन चिंताजनक है। वक्ताओं ने कहा कि जल्द ग्रामीणों की मांग नहीं माने जाने पर जिला मुख्यालय के युवा आंदोलन शुरू कर देंगे। प्रदर्शन करते हुए युवाओं ने प्रदेश सरकार का पुतला फूंका। प्रदर्शन करने वालों में दीपक, शीतल, विद्या, रजत, आशीष, कुमकुम, एकता, सोनाली, विद्या, दीक्षा, मोहित, आयुष, शिवम, गणेश, अभिषेक सहित दर्जनों युवा शामिल थे।