अल्मोड़ा-एप्पल मैन के नाम से मशहूर बागवान बिल्लेख निवासी गोपाल दत्त उप्रेती ने देहरादून में मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उन्हें बागवानों और किसानों की समस्याएं बताईं। उन्होंने एप्पल मिशन को पूर्व की तरह लागू करने, बागवानों और किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिए उद्यान निदेशालय में निदेशक को नियमित रूप से बैठाने और डबल इंटर स्टॉक के बजाय रूट स्टॉक वाले उन्नत किस्म के सेब के पौध उपलब्ध कराने की मांग की है।