श्रीनगरःपौड़ी जिले में लंपी वायरस कहर बरपा रहा है. अभी तक जिले में 40 मवेशियों की मौत हो चुकी है. ये आंकड़े अप्रैल से अब तक के हैं. हालांकि, पशुपालन विभाग का दावा है कि विभागीय चिकित्सकों की टीम मवेशियों के टीकाकरण में जुटी है. इसके अलावा पशुपालकों को जागरूक करने और इससे बचाव को लेकर शिविर भी आयोजित किए जा रहे हैं.बता दें कि पौड़ी जिले में अप्रैल से पशुओं में लंपी वायरस फैलने के मामले सामने आने लगे थे. तब से लेकर अब तक पौड़ी, खिर्सू , कल्जीखाल, पोखड़ा, दुगड्डा, पाबौ आदि विकास खंडों के कई गांवों में लंपी वायरस से अब तक 40 पशुओं की मौत हो चुकी है. लंपी एक वायरस है, जो पशुओं में फैलती है.