Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 5 Sep 2022 4:18 pm IST


तीखी नोकझोंक के बाद ध्वस्त किया गया सरकारी जमीन पर बना निर्माणाधीन चर्च


उधमसिंह नगर के सीमांत क्षेत्र खटीमा की भारत नेपाल सीमा पर स्थित मेलाघाट गांव में सरकारी भूमि पर निर्माणाधीन चर्च  को प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया है. चर्च का निर्माण केरल निवासी बॉबी जॉर्ज द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध रूप से किया जा रहा था. वहीं, प्रशासन व ग्रामीणों की ईसाई धर्म के अनुयायियों के साथ तीखी नोकझोंक भी हुई. लेकिन पुलिस प्रशासन की कड़ी मुस्तैदी की बदौलत पूरा मामला नियंत्रण में रहा और चर्च को ध्वस्त किया गया है. मेलाघाट गांव में आंगनबाड़ी केंद्र के नजदीक सरकारी जमीन पर एक चर्च बनाए जाने की सूचना पर एसडीएम रविंद्र बिष्ट द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया था. साथ ही चर्च ना बनाए जाने की हिदायत दी गई थी. वहीं, तहसील प्रशासन द्वारा की गई जांच में निर्माण सरकारी जमीन पर पाया गया.