बागेश्वर-कोरोना संक्रमण के बीच नर्सिंग भर्ती परीक्षा का जिले के संविदा पर तैनात नर्सों ने विरोध तेज कर दिया है। अस्पतालों में तैनात नर्सों ने बांह पर काला फीता बांधकर ड्यूटी की। उन्होंने प्रदेश सरकार से पूर्व की तरह वरिष्ठता के आधार नर्सों की भर्ती करने की मांग की। नर्सों ने मांगों की अनदेखी किए जाने पर आंदोलन करने की भी चेतावनी दी।