Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 23 Feb 2023 6:00 am IST

अंतरराष्ट्रीय

अब अमेरिकी वीजा पाने के लिए नहीं करना होगा लंबा इंतजार, इतने समय में बनकर हो जाएगा तैयार...


अमेरिका सरकार भारतीयों के लिए वीजा प्रक्रिया को आसान बनाने की तैयारी में है। जिससे अब अमेरिका जाने वाले भारतीयों को वीजा के लिए लंबा इंतजार नहीं करना होगा। 

जाहिर है, वीजा प्रक्रिया को कम करने की मांग लंबे समय से हो रही है। इसे लेकर जब अमेरिका सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी सवाल किया गया ।   तो उन्होंने कहा कि लोगों के लोगों से संबंध ही भारत-अमेरिका संबंधों का आधार हैं। उन्होंने कहा कि वीजा में लगने वाला समय अहम है, और इसे कम करने की कोशिश की जा रही है। 

अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन ने कहा कि, वीजा के लिए समय अवधि को कम करना हमारी पहली प्राथमिकता है। बता दें कि फाउंडेशन फॉर इंडिया एंड इंडियन डायस्पोरा स्टडीज (FIIDS) लगातार जो बाइडन सरकार के सामने वीजा में लगने वाले समय को कम करने का मुद्दा उठा रहा है। 

अमेरिकी सरकार की एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि, वीजा में लगने वाले समय को कम करना हमारी पहली प्राथमिकता है। हम इस समस्या को दूर करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।