उत्तराखंड में पुलिस भर्ती की मांग तेज हो चली है जिसको लेकर आज देहरादून के गांधी पार्क के सामने नाराज बेरोजगार युवाओं ने धरना दिया ।उन्होंने कहा कि पिछले सात सालों से इस परीक्षा को शुरू नहीं किया जा रहा है जिस कारण बहुत से युवा जो इस परीक्षा की तैयारियों में सालो से लगे है बेरोजगारी में जीवन यापन कर रहे है ।आपको बता दें कि त्रिवेंद्र कैबिनेट ने पुलिस भर्ती की परीक्षा उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से कराए जाने का फैसला लिया था पर अभी तक इसमें कुछ भी कार्य नहीं किया गया है जिस कारण युवाओं में खासा रोष दिखा और उन्होंने सरकार को चेतावनी दी की अगर इस मामले को जल्द से जल्द सुलझा नहीं लिया जाता तो ये आंदोलन उग्र रूप लेगा ।