चम्पावत: चम्पावत के क्वैराला घाटी में नशा मुक्ति अभियान चलाया गया। नशामुक्त परिवेश एवं स्वच्छ पर्यावरण अभियान के तहत पीएलवी प्रकाश जोशी ने ग्रामवासियों को जागरुक किया। उन्होंने ग्रामीणों को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी दी। कहा कि नशे से परिवार और समाज को नुकसान पहुंचता है। इसके अलावा उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के लिए भी लोगों को प्रेरित किया। कार्यक्रम में पूर्व बीडीसी सदस्य घनश्याम भट्ट, टीकाराम भट्ट, प्रेम बल्लभ, राकेश बोहरा, अमर सिंह, तेज सिंह, सुनील भट्ट आदि मौजूद रहे।