Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 14 Oct 2022 5:13 pm IST


टनकपुर में हाथी ने मचाया उत्पात, फसल रौंदी


चंपावत : टनकपुर-चम्पावत नेशनल हाईवे के पास बस्तिया में हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया है। काश्तकारों की खेतों में खड़ी कई बीघा धान की फसल के अलावा लीची के फलदार पौधों को रौंद दिया। वन विभाग ने मौके पर जाकर फसल की क्षति का आकलन किया है। बीते गुरुवार देर शाम हाथियों के झुंड से अलग एक टस्कर बस्तिया के गांव में घुस गया। ग्राम प्रधान कविता धौनी ने बताया कि आए दिन टस्कर गांव में घुसकर धान की फसल को रौंद रहा है। इसके अलावा फलदार लीची व आम के पौधों को भी नुकसान पहुंचा रहा है। ग्रामीणों ने उचित मुआवजा देने और वन कर्मियों की रात्रि गश्त लगाने की मांग की है। वहीं शारदा रेंज के वन दरोगा निर्मल खुल्वे ने बताया कि ग्रामीण अंबा दत्त, जयमल सिंह, हरी राम, लाली राम के फसल क्षति का आकलन किया गया है।