पौड़ी : देवप्रयाग पुलिस ने क्षेत्र से गायब एक नाबालिग को फिरोजपुर (पंजाब) से बरामद कर लिया है। पुलिस ने नाबालिग को बहला फुसला कर दुष्कर्म करने के आरोप में उसे भगाने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है।देवप्रयाग थाने के एसएसआई अनिरुद्ध मैठाणी ने बताया कि तीन जुलाई को क्षेत्र के एक बुजुर्ग ने राजस्व पुलिस चौकी में तहरीर देते हुए बताया कि अंशुल निवासी गली नंबर-8, फिरोजपुर कैंट (पंजाब) उसकी नाबालिग पोती को भगाकर ले गया है। इस पर राजस्व पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ अपहरण और पोक्सो के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। 12 जुलाई को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मामले की विवेचना देवप्रयाग सिविल पुलिस को दी गई। मामले की विवेचना कर रही एसआई शाहिदा परवीन और कांस्टेबल पिंटू दास व पीआरडी विशुदास की टीम नाबालिग की तलाश में फिरोजपुर पहुंची और नाबालिग को बरामद कर लिया। साथ ही उसका भगाने वाले युवक अंशुल को भी गिरफ्तार कर देवप्रयाग ले आए। नाबालिग ने बताया कि अंशुल ने उसके साथ फिरोजपुर में दुष्कर्म किया। इसके बाद मामले में दुष्कर्म की भी धारा जोड़ी गई। मैठाणी ने बताया कि आरोपी युवक की फिरोजपुर में मोबाइल की दुकान है।