डांसर से एक्टर बने राघव जुयाल ने सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से बॉलीवुड में कदम रखा है। इस फिल्म में उनकी जोड़ी शहनाज गिल के साथ बनी थी। दोनों स्क्रीन पर इतने अच्छे दिखे कि लोग उनकी डेटिंग की अफवाहे उड़ाने लगे।
कई मीडिया रिपोर्ट्स में भी दोनों की बढ़ती नजदीकियों को लेकर दावे भी किए गए। वहीं, अब इन खबरों पर राघव जुयाल ने चुप्पी तोड़ी है और खुलकर बता की है। राघव ने एक बातचीत में डेटिंग की अफवाहों को 'फालतू की चीजें' करार दिया। उन्होंने कहा कि ये दावे बेकार हैं, इनमें कोई सच्चाई नहीं है। उन्होंने कहा , मुझे नहीं पता ये सब क्या है पर दुख होता है।