Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 28 Mar 2023 4:26 pm IST

राजनीति

केन्द्र सरकार के खिलाफ धरने पर बैठेंगी पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी, जीएसटी पर बोलीं...


पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी एक बार फिर केंद्र पर हमलावर हैं। उन्होंने केन्द्र पर हमला बोलते हुए कहा कि, केंद्र सरकार बंगाल की योजनाओं के लिए पैसे नहीं दे रही है। 

ममता ने आरोप लगाया है कि, केंद्र सरकार ने 7000 करोड़ रुपये नहीं दिया है। वहीं अब बंगाल सीएम केन्द्र के खिलाफ कल दोपहर से 48 घंटे के घरने पर बैठेंगी। वहीं पत्रकारों से बातचीत के दौरान सीएम ममता ने जीएसटी का जिक्र करते हुए कहा कि, ऐसा लगता है कि जीएसटी का समर्थन करके गलती कर दी है। 

बताते चलें कि, आज सीएम ममता ने सिंगूर से पथश्री और रास्ताश्री परियोजना की शुरुआत की। 12000 किलोमीटर से अधिक रास्ते का निर्माण होने से राज्य के 22 जिलों के 30 हजार गांवों में सड़कों का निर्माण होगा।