उत्तरकाशी: उत्तरकाशी के डीएम मयूर दीक्षित ने प्रसिद्ध पर्यटक स्थल दयारा बुग्याल पहुंचकर ट्रेकिंग रूटों का निरीक्षण किया। डीएम ने वन विभाग के अधिकारियों को ट्रेकिंग रूटों पर साफ सफाई रखने के निर्देश दिए। साथ ही पैदल मार्गों और विश्राम स्थलों के रख रखाव पर जोर दिया। डीएम मयूर दीक्षित ने गत शनिवार को रैथल से करीब 8-9 किलोमीटर दूर पैदल चलकर ट्रेकिंग रूटों के साथ ही दयारा बुग्याल का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि दयारा बेहद खूबसूरत जगह है। पर्यटन के क्षेत्र में दयारा बुग्याल को विकसित किए जाने के लिए बेहतर प्रयास किए जाएंगे l