मंत्री अग्रवाल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि विकास कार्यों के नाम पर कांग्रेस के पास केवल बहाने हैं, जबकि भाजपा ने हमेशा विकास को अपनी प्राथमिकता दी है।
वही कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता गारिमा दसौनी ने पलटवार करते हुए कहा, "कौन से विकास की बात कर रहे हैं प्रेमचंद अग्रवाल जी? उनके या उनके बेटे के विकास कि? ये उत्तराखंड के साथ धोखा है। अग्रवाल जी ने विलक्षण प्रजातियों के पेड़ों को काटकर रिजॉर्ट और महलनुमा भवन बनाए हैं। इस प्रकार के विकास को हम कैसे स्वीकार करें? उनके सुपुत्र पर भी मुकदमे दर्ज हैं, फिर भी वह विकास की बात कर रहे हैं।" उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि प्रेमचंद अग्रवाल जी को इतनी बड़ी-बड़ी बातें करने से पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए।