Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 10 Dec 2021 12:18 pm IST


सादगीपूर्ण तरीके से होगी IMA देहरादून की POP, बतौर रिव्यूइंग ऑफिसर राष्ट्रपति कोविंद लेंगे सलामी


CDS जनरल बिपिन रावत के आकस्मिक निधन के बाद देशभर में शोक की लहर है. इसका असर 11 दिसंबर को देहरादून स्थित इंडियन मिलिट्री एकेडमी (IMA) में होने वाली पासिंग आउट परेड (POP) कार्यक्रम पर भी पड़ा है. कुन्नूर में हुई दर्दनाक घटना के बाद इंडियन मिलिट्री एकेडमी में कई कार्यक्रम रद्द किये गये हैं. बताया जा रहा है कि IMA में 11 दिसंबर को होने वाली पासिंग आउट परेड को भी सादगीपूर्ण तरीके से संपन्न किया जाएगा. तमिलनाडु के कुन्नूर में सीडीएस बिपिन रावत के हेलीकॉप्टर क्रैश की खबर के बाद 9 और 10 दिसंबर को IMA पीओपी से पहले होने वाले कमांडेंट परेड सहित मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले और साउंड लाइट शो जैसे कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है. आईएमए प्रशासन से देर शाम मिली जानकारी के अनुसार 11 दिसंबर को होने वाली पासिंग आउट परेड अपने तय शेड्यूल पर होगी. बताया जा रहा है कि POP का आयोजन बेहद सादगीपूर्ण तरीके से किया जाएगा.