Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 5 May 2023 11:22 am IST


केदारनाथ में ग्लेशियर को काटकर बनाया गया रास्ता, श्रद्धालु सोनप्रयाग से धाम के लिए हुए रवाना


केदारनाथ पैदल मार्ग पर भैरव और कुबेर गदेरे में ग्लेशियर को हटाकर रास्ता तैयार कर लिया गया है. डीडीएमए, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ, एनडीआरएफ, वाईएमएफ व पुलिस के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद रास्ता तैयार किया है. जहां सीढ़ीनुमा रास्ता बनाकर तीर्थयात्रियों का आवागमन हो रहा है. खासतौर पर यहां तैनात जवान श्रद्धालुओं को सुरक्षित तौर पर यात्रा करवा रहे हैं. आज पांच हजार तीर्थयात्री सोनप्रयाग से केदारनाथ धाम के लिए रवाना हुए, जबकि पैदल मार्ग पर अभी घोड़े-खच्चरों की आवाजाही बंद है. आपको बता दें कि केदारनाथ धाम सहित 18 किमी पैदल मार्ग पर बर्फबारी के कारण काफी दिक्कतें हो रही हैं. जिस कारण यात्रा पर बुरा असर देखने को मिल रहा है. जहां प्रशासन की ओर से बुधवार को यात्रा को पूरी तरह से बंद रखा गया. वहीं देर सायं भैरव व कुबेर ग्लेशियर टूटने के चलते रास्ता बंद हो गया. किसी तरह बृहस्पतिवार सुबह को रास्ता खोला गया, मगर दोपहर बाद भैरव गदेरे में पुनः ग्लेशियर टूटने के चलते रास्ता बंद हो गया. ऐसे में जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद देर रात तक रास्ता तैयार किया. इन दोनों जगहों पर बड़े-बड़े ग्लेशियर बने हुए हैं, जहां से गुजरना काफी मुश्किल हो रहा है.