Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 14 Oct 2022 1:00 pm IST


नैनीताल : पोस्टर पाड़ने से बिफरे रंगकर्मी, अधिशासी अधिकारी के कार्यालय का किया घेराव


नैनीताल: ओपन थिएटर में लगे बैनर पोस्टर को फाड़ने से नाराज रंगकर्मियों ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी के कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान रंगकर्मियों द्वारा पालिका के अधिशासी अधिकारी से अभद्रता करने का आरोप है. वहीं पालिका अध्यक्ष के साथ रंगकर्मियों की हाथापाई तक हो गई. जिसके बाद नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी ने रंग कर्मियों के खिलाफ मल्लीताल कोतवाली में सरकारी काम में बाधा डालने समेत अन्य मामले में मुकदमा दर्ज करवाया है.बता दें कि विवाद एक पोस्टर फाड़ने को लेकर हुआ. यहां रंगकर्मी इदरीश मलिक ने बताया कि वो अपनी टीम के साथ बीएम शाह ओपन थियेटर पार्क में 5 अक्टूबर से 5 नवम्बर तक रंगशाला का आयोजन कर रहे हैं. इसमें उनके द्वारा कलाकारों के पोस्टर लगाये गये थे. लेकिन पालिका के अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा द्वारा सम्पत्ति विरूपण अधिनियम के तहत उनके कुछ पोस्टर्स को फड़वा दिया गया. लोग इस घटना की निंदा भी कर रहे हैं. ईओ अशोक कुमार वर्मा इस घटना से आहत हैं. उनका कहना है कि रंगकर्मियों द्वारा उनके साथ अशोभनीय व्यवहार किया गया है.