विशेषज्ञों के मुताबित कान को कॉटन ईयरबड्स या किसी अन्य उपकरण से साफ करने पर आपके कान में कुछ समस्याएं आ सकती हैं-
संक्रमण बढ़ने का खतरा- कॉटन ईयरबड्स की रूई के रेशे फंगल बीजाणुओं का स्रोत हो सकते हैं। जो कान को बैक्टीरिया और फंगल संक्रमण के लिए सेन्सिटिव बना सकते हैं। कभी-कभी सस्ते किस्म के ईयरबड की रूई वैक्स में चिपक कर अंदर ही रह जाती है, जिससे फंगस इंफेक्शन होने की संभावना रहती है।
कान में चोट लगने का खतरा- ईयरबड्स से कान साफ करने के लिए बार बार कान में उसे डालना और निकालना कान की दीवारों और ईयर ड्रम को चोट पहुंचा सकता है।
ईयरबड्स से कान का मैल बढ़ाता है- बड्स का आकार वैक्स को ईयर कैनाल से बाहर आने के लिए ज्यादा जगह नहीं देता है। ऐसे में कॉटन बड्स ईयर वैक्स को और अंदर तक भेज सकते हैं, जिससे मैल बाहर नहीं निकलता बल्कि भीतर ही जमा रहता है।