उत्तरकाशी : जनपद के मछली पालकों के लिए अच्छी खबर है। विभाग मत्स्य पालकों की सुविधा के लिए रेफ्रिजरेटेड वैन उपलब्ध कराने जा रहा है जिससे मछलियों को बड़े शहरों में भेजा जा सके। जिले में प्रतिवर्ष करीब 120 क्विंटल ट्राउट मछली का उत्पादन होता है। यहां की ट्राउट मछली की मांग नेपाल तक है।जनपद में 16 समितियां मछली पालने से जुड़ी हैं। यहां करीब 200 तालाब हैं जिनमें ट्राउट मछली का उत्पादन किया जा रहा है। जनपद से ट्राउट मछलियां देहरादून स्थित उत्तरा फिश मार्केट में आपूर्ति की जाती है। मछली पालक लंबे समय से ट्रांसपोर्ट व स्टोरेज की व्यवस्था की मांग कर रहे थे। अब विभाग जिला योजना से उक्त दोनों सुविधाएं प्रदान करने जा रहा है।विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जिला योजना से जनपद में एक रेफ्रिजरेटेड वैन उपलब्ध कराई जा रही है जिसके संचालन की जिम्मेदारी किसी एक समिति को दी जाएगी। जो मांग पर ट्राउट मछली को जनपद से बाहर बड़े शहरों में ट्रांसपोर्ट करेगी। इसके अलावा गंगा घाटी व यमुना घाटी में एक-एक आइस मशीन (बर्फ बनाने वाली) भी उपलब्ध कराई जाएगी जिससे स्थानीय स्तर पर ट्रांसपोर्ट में सुविधा मिलेगी।