शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन भी बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब के साथ ही फूलों की घाटी, रुद्रनाथ, लाल माटी, द्रोणागिरी, गौरसों, औली सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई। बर्फबारी से कड़ाके की ठंड पड़ रही है।
शुक्रवार को दोपहर तक मौसम सामान्य था और चटख धूप खिली थी, लेकिन अचानक मौसम ने करवट बदली और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू हो गई। देर शाम तक भी जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी जारी रही, जबकि निचले क्षेत्रों में शीतलहर चल रही है।